THE TARGET ACADEMY बसबरिया के छात्रों नें बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में अधिकतम 464 अंक प्राप्त कर संस्थान सहित गाँव एवं अपनें प्रखंड का नाम रौशन किया ।
लगातार 5 वर्षों से बच्चों को एक बेहतर शिक्षा प्रदान करनें वालें गुरु "राकेश सर" के नेतृत्व में संचालित शिक्षण-संस्थान The Target Academy बसबरिया के छात्र राकेश कुमार, एक मजदूर का बेटा 10वीं कि परीक्षा में 464 अंक प्राप्त कर हरलाखी, मधवापुर एवं बेनीपट्टी प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
✍️ छात्र-छात्राओं के द्वारा के द्वारा प्राप्त अंक
नाम :- राकेश कुमार
पिता- अजय साह (कृषक मजदूर)
प्राप्तांक- 464
रोल कोड- 62072
कोल क्र. - 2200307
नाम:- अखिलेश कुमार
पिता- लालबिहारी साह (कृषक मजदूर)
प्राप्तांक- 439
रोल कोड- 62072
रोल क्र.- 2200208
✍️ संस्थान कि उपलब्धियाँ
The Tharget Academy के कुल 30 छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं कि परीक्षा दिया था जिसमें 11 छात्र-छात्राओं जैसे- दीपक कुमार पूर्वें (417) , ऋषि कुमारी (412) नें 400 से अधिक अंक प्राप्त किया । वहीं सबसे कम अंक पप्पु कुमार शर्मा नें 359 अंक प्राप्त किया ।
एकमात्र ऐसा संस्थान जो पूरें बिहार में 100% प्रथम श्रेणी दिया है ।
लगातार 4 वर्षों से बच्चों नें इस संस्थान में पढकर प्रखंड एवं जिला Topper में अपना नाम सुमार किया है ।।
✍️ राकेश कुमार नें कुछ ऐसा संदेश दिया
मैं राकेश कुमार, पिता अजय साह ग्राम कमतौल जिला मधुबनी (बिहार) का स्थाई निवासी हूँ ।। मैनें वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड 10वीं कि परीक्षा दिया था जिसमें मुझें 500 में से कुल 464 अंक प्राप्त हुआ । मुझें पूरी उम्मीद थी कि मैं बिहार Topper के लिए चयनित हो जाऊँगा लेकिन किसी कारणवश मेरा चयन नहीं हो पाया । यह हमारें जीवन में एक बहुत बडी सीख देकर गयी है कि मौका आता नहीं, मौका बनाना पडता है । मै इसी तरह आगें भी अपना पढाई जारी रखते हुए कोशिश करुँगा कि जो मुझें आज नहीं मिल पाया उसे प्राप्त करनें में मुझें सफलता मिल सकें ।
मैं, मेरें परिवार, गाँव-समाज एवं प्रखंड भर के लोगों में काफी खुशी का माहौल है । इन सभी उपलब्धियों का श्रेय मैं अपनें माता-पिता के साथ सबसे प्रमुख श्रेय मैं राकेश सर दो देना चाहूँगा जिन्होनें मेरें लिए रात-दिन मेहनत कर बेहतर से बेहतर खुद का नोट्स तैयार कियें और हमलोगों को एक बेहतर तैयारी करवायें ।
✍️ किन-किन किताबों या नोट्स का सहारा लिया
राकेश नें बताया कि मैनें राकेश सर द्वारा बताए गए किताब जो कि BTBC, K.C.sinha जैसे Publication के बुक को पढा । किसी भी गाइड के सहारें कि आवश्यकता नहीं हुई क्योकिं राकेश सर हमलोगों को समयानुसार खुद से हर विषय का नोट्स बनाकर देते थें और उससे हमलोगों नें तैयारी कि । मैनें देखा है पिछलें दो-तीन वर्षों में राकेश सर के नोट्स से 100% प्रश्न परीक्षा में पूछा जाता है और आज सर का नोट्स हमारें लिए अमृत समान सिद्ध हुआ है ।।
मैं अपनें छोटें भाई-बहनों को संदेश देना चाहता हूँ कि कुछ भी करना मुश्किल नहीं होता जब आपकें अन्दर उसे कर दिखानें का जज्बा हों और आपकें साथ एक बेहतर मार्गदर्शक हो । मुझें ऐसा मार्गदर्शक राकेश सर के रुप में मिला ।। आप भी अगर अपना, अपनें माता-पिता समाज का नाम रौशन करना चाहते है तो एक बेहतर मार्गदर्शक को चुनकर दृढसंकल्पित होकर तैयारी किजिए कल ये सफलता आपके पास भी होगी ।।
अन्त में उसनें मम्मी-पापा के लिए एक लाइन कहा -
मेरें गुरुजी अक्सर कहा करते थें एक लाइन आज सर के साथ मैं भी कहना चाहूँगा
" माँ तेरें पसीनें के हर बूँद को मोती सा चमकाऊँगा, तो सपनें बडे देख लेना पूरा करकें उसे मैं दिखाऊँगा ।"
Copyright© 2022 The Target Academy