16 November Ka Itihas in Hindi

 

16 November Ka Itihas in Hindi : जानिए 16 नवंबर इतिहास के पन्नों में क्यों खास है ?

16 November Ka Itihas in Hindi : ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 16 नवम्बर वर्ष का 320 वाँ और लीप वर्ष का यह 321 वाँ दिन है। साल में अभी और 46 दिन शेष हैं। आज के दिन भारत और विश्व में कई घटनाएँ हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा जो 16 November के इतिहास से संबधित हो, आइए जानते है देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’16 November’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं ।

16 November Ka Itihas in Hindi : महत्वपूर्ण घटनाएँ (imprtant Events)

 

    • निगवेल हिदाल्गो ने स्पेन से मैक्सिको की आजादी के लिए “1810” में संघर्ष शुरू किया ।
    • मैक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता “1821” में मिली ।
    • विश्व प्रसिद्ध रूसी लेखक फ़्योदोर दोस्तोविस्की को एक भूमिगत संगठन का सदस्य होने के आरोप में “1849” में मौत की सज़ा सुनाई गई ।
    • ओकलाहोमा “1870” में अमेरिका का 46वां प्रांत बना ।
    • अमरीका में फेडरल रिजर्व व्यवस्था का औपचारिक रूप से “1914” में शुभारंभ हुआ ।
    • सोवियत संघ के ला सेतेन्नाया में “1916” में बारूद के एक कारखाने में हुए भयंकर विस्फोट में 1,000 लोगों की मौत हो गयी।
    • वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड के बारे में “1965” में पहली बार सार्वजनिक घोषणा हुई ।
    • स्काईलैब-4 को “1973” में पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया गया।

अवश्य देखेंbihar free coaching scheme online apply 2022

  • अमेरिका का पांचवां अंतरिक्ष यान कोलंबिया-5 “1982” में एडवर्ड सैन्य अड्डे पर उतरा ।
  • बेनजीर भुट्टो ने “1988” में पाकिस्तान में 11 वर्षो में हुआ पहला आम चुनाव जीता ।

16 November Ka Itihas in Hindi

16 November Ka Itihas in Hindi : प्रसिद्ध व्यक्तियों का जन्म (Birth of the famous people)

 

जन्म वर्षप्रसिद्ध व्यक्तियों का नाम
1846उर्दू के मशहूर शायर अकबर इलाहबादी का जन्‍म हुआ था ।
1922अमेरिकी मानव विज्ञानी सिडनी मिंत्ज़ का जन्म हुआ ।
1922पुर्तगाली लेखक, नोबल पुरस्कार विजेता जोसे सरामैगो का जन्म हुआ ।
1922वियतनामी राजनितिज्ञ होन्ग मिन्ह चिन्ह का जन्म हुआ ।
1973बैटमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद का जन्‍म हुआ था ।

16 November Ka Itihas in Hindi : प्रसिद्ध व्यक्तियों का निधन (Death of the famous people)

 

निधन वर्षप्रसिद्ध व्यक्तियों का नाम
1915प्रसिद्ध भारतीय क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा का निधन हुआ।
1915करतार सिंह सराभा नामक प्रसिद्ध भारतीय क्रांतिकारी का निधन हुआ ।
1857ऊदा देवी 'पासी' जाति से सम्बंधित एक वीरांगना

 

16 November Ka Itihas in Hindi : महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)

 

प्रमुख दिवस/महोत्सव
  • अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस
  • राष्ट्रीय प्रेस दिवस

 

16 November Ka Itihas in Hindi : more info. 

 

Contect Us

Link on Here

YOUTUBE CHANNEL

TELEGRAM CHANNEL

FACEBOOK PAGE

INSTAGRAM

WHATSAPP GROUP

 

Recent Posts

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.