यूरोप में राष्ट्रवाद | Class 10th History Objective 2023 | Class 10th Ncert Social Science 2023

 

The Target Acadrmy

Bihar Board 10th History Objective Answers Chapter 1 यूरोप में राष्ट्रवाद

Bihar Board 10th Social Science Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Social Science History Objective Answers Chapter 1 यूरोप में राष्ट्रवाद The Target Academy

प्रश्न 1. यंग यूरोप की स्थापना किसने की थी?
(a) काबूर ने
(b) मेजिनी ने
(c) बिस्मार्क ने
(d) गैरीबाल्डी ने

प्रश्न 2. यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई ?
(a) रूस की
(b) तुर्की की
(c) यूनान की
(d) फ्रांस की

प्रश्न 3. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?
(a) सिपाही
(b) किसान
(c) जमींदार
(d) नाविक

प्रश्न 4. ‘काउंट काबूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?
(a) सेनापति
(b) फ्रांस में राजदूत
(c) प्रधानमंत्री
(d) गृहमंत्री

प्रश्न 5. ‘रक्त एवं लौह’ की नीति का अवलम्बन किसने किया था ?
(a) मेजिनी
(b) हिटलर
(c) बिस्मार्क
(d) विलियम-I

The Target Academy

प्रश्न 6. वियना काँग्रेस के द्वारा फ्रांस में किस शासक वंश की पुनस्थापना की गई थी?
(a) हैप्सबर्ग
(b) आलियां
(c) बूबों
(d) जारहशाही

प्रश्न 7. जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था ?
(a) लुई 18वाँ
(b) नेपोलियन बोनापार्ट
(c) नेपोलियन III
(d) बिस्मार्क

प्रश्न 8. मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद की प्रतीक थी?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) इटली
(d) जर्मनी

प्रश्न 9. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ?
(a) निरंकुश राजतंत्र
(b) संघीय शासन व्यवस्था
(c) गणराज्य
(d) संवैधानिक राजतंत्र

प्रश्न 10. एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?
(a) 1688 में
(b) 1707 में
(c) 1788 में
(d) 1807 में

The Target Academy

प्रश्न 11. सेडाओ के युद्ध में किसकी पराजय हुई ?
(a) प्रशा की
(b) सार्डिनिया की
(c) ऑस्ट्रिया की
(d) नेपुल्स की

प्रश्न 12. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ?
(a) क्रीमिया का युद्ध
(b) सेडाओ का युद्ध
(c) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(d) सीडान का युद्ध

प्रश्न 13. नेपोलियन ने जर्मनी में किस संघ की स्थापना की?
(a) ट्रांसपेडेन संघ
(b) सिसेल्पाइन संघ
(c) राइन संघ
(d) इनमें किसी की नहीं

प्रश्न 14. जॉल्वेराइन की स्थापना किस राज्य ने की ?
(a) प्रशा
(b) ऑस्ट्रिया
(c) सार्डिनिया
(d) फ्रांस

The Target Academy

प्रश्न 15. हंगरी की भाषा क्या थी?
(a) इतालवी
(b) मैग्यार
(c) पोलिश
(d) फ्रेंच

प्रश्न 16. जर्मन राईन राज्य का निर्माण किसने किया था?
(a) लुई 18वाँ
(b) नेपोलियन बोनापार्ट
(c) नेपोलियन-III
(d) बिस्मार्क

प्रश्न 17. यूरोप में राष्ट्रवाद की पहली स्पष्ट अभिव्यक्ति कब हुई?
(a) 1789 की फ्रांसीसी क्रांति के साथ
(b) 1830 की फ्रांसीसी क्रांति के साथ
(c) 1848 की फ्रांसीसी क्रांति के साथ
(d) इनमें कोई नहीं

प्रश्न 18. “यूरोप का मरीज” किसे कहा जाता है?
(a) प्रशा को
(b) आस्ट्रिया को
(c) तुर्की को
(d) ब्रिटेन को

The Target Academy

प्रश्न 19. मेटरनिक का पतन किस वर्ष हुआ?
(a) मार्च, 1848 ई. में
(b) अप्रैल, 1848 ई. में
(c) मई, 1848 ई. में
(d) जून, 1848 ई. में

प्रश्न 20. फ्रांस में किस शासक वंश की पुनर्स्थापना वियना-काँग्रेस द्वारा की गई थी?
(a) ऑर्लिया वंश
(b) बूर्बोवंश
(c) हैब्सबर्ग
(d) जारशाही

The Target Academy

प्रश्न 21. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्नलिखित में से
कौन-सा देश था?
(a) प्रशा
(c) ऑस्ट्रिया
(d) इंगलैंड

प्रश्न 22. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था?
(a) लाल सेना
(b) चेका
(c) लाल कुर्ती
(d) कार्बोनारी

प्रश्न 23. जालवेरिन एक संस्था थी ।
(a) व्यापारियों की
(b) क्रांतिकारियों की
(c) बुद्धिजीवियों की
(d) सामंतों की

प्रश्न 24. 1829 की एड्रियानोपुल की संधि किस देश के साथ हुई?
(a) हंगरी
(b) तुर्की
(c) यूनान
(d) पोलैंड

The Target Academy

प्रश्न 25. ‘काउण्ट कावूर’ को विक्टर एमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया था?
(a) गृहमंत्री
(b) सेनापति
(c) फ्रांस का राजदूत
(d) प्रधानमंत्री

प्रश्न 26. इटली एवं जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अन्तर्गत है?
(a) दक्षिणी अमेरिका
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) पश्चिमी एशिया

प्रश्न 27. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान प्रेरणास्रोत रहा?
(a) तुर्की
(b) इंगलैंड
(c) जर्मनी
(d) यूनान

प्रश्न 28. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई?
(a) 1871
(b) 1870
(c) 1866
(d) 1864

प्रश्न 29. ‘यंग यूरोप’ की स्थापना किसने की थी?
(a) कावूर ने
(b) बिस्मार्क ने
(c) मेजिनी ने
(d) गैरीबाल्डी ने

प्रश्न 30. “यंग इटली” की स्थापना किसने की?
(a) गैरीबाल्डी ने
(b) मेजिनी ने
(c) बिस्मार्क ने
(d) काबूर ने

The Target Academy

प्रश्न 31. सीडान का युद्ध कब हुआ था?
(a) 1867 ई. में
(b) 1868 ई. में
(c) 1870 ई. में
(d) 1871 ई. में

प्रश्न 32. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?
(a) सेडॉन
(b) सेडोवा
(c) साइडाइन
(d) फ्रैंकफर्ट

The Target Academy

प्रश्न 33. वियाना सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(a) 1815
(b) 1820
(c) 1825
(d) 1830

प्रश्न 34. वियना किस देश की राजधानी है?
(a) फ्रांस
(b) इंग्लैंड
(c) आस्ट्रिया
(d) रूस

प्रश्न 35. क्रिमिया का युद्ध किस वर्ष हुआ?
(a) 1854
(b) 1855
(c) 1856
(d) 1860

प्रश्न 36. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है?
(a) पुनर्जागरण
(b) धर्मसुधार आंदोलन
(c) गौरवपूर्ण क्रांति
(d) फ्रांस की क्रांति

The Target Academy

प्रश्न 37. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई?
(a) 1789 में
(b) 1791 में
(c) 1801 में
(d) 1804 में

प्रश्न 38. वियना सम्मेलन (काँग्रेस) का अध्यक्ष कौन था?
(a) नेपोलियन बोनापार्ट
(b) लुई अठारहवाँ
(c) चार्ल्स एलबर्ट
(d) मेटरनिक

प्रश्न 39. मेटरनिक व्यवस्था का उद्देश्य क्या था?
(a) गणतंत्र की स्थापना करना
(b) प्रजातंत्र की स्थापना
(c) पुरातन व्यवस्था की पुनर्स्थापना करना
(d) नेपोलियन की पुनर्स्थापना करना

प्रश्न 40. काउंट कावूर की मृत्यु किस वर्ष हुई?
(a) 1800
(b) 1862
(c) 1864
(d) 1866

The Target Academy

प्रश्न 41. इटली और जर्मनी के एकीकरण का विरोधी कौन था?
(a) ऑस्ट्रिया
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d) रूस

प्रश्न 42. जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष पूर्ण हुआ?
(a) 1866
(b) 1864
(c) 1870
(d) 1871

प्रश्न 43. ‘लाल कुर्ती’ का गठन किसने किया था?
(a) मेजिनी ने
(b) कावूर ने
(c) गैरीबाल्डी ने
(d) बिस्मार्क ने

प्रश्न 44. जॉल्वेराइन संघ की स्थापना किस वर्ष हुआ?
(a) 1830
(b) 1832
(c) 1834
(d) 1836

The Target Academy

प्रश्न 45. गॉस्टीन की संधि किस वर्ष हुई?
(a) 1864
(b) 1865
(c) 1866
(d) 1870

प्रश्न 46. ‘यूरोपीय सभ्यता का पालना’ किसे कहा जाता था?
(a) इटली को
(b) फ्रांस को
(c) इंगलैंड को
(d) यूनान को

प्रश्न 47. एड्रियानोपुल की संधि किस वर्ष हुई?
(a) 1829
(b) 1830
(c) 1831
(d) 1832

प्रश्न 48. सीडान का युद्ध किनके बीच हुआ था?
(a) ऑस्ट्रिया-प्रशा
(b) प्रशा-डेनमार्क
(c) इटली-रोम
(d) फ्रांस-प्रशा

The Target Academy

प्रश्न 49. किस वर्ष यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया?
(a) 1830
(b) 1832
(c) 1834
(d) 1836

प्रश्न 50. किस संधि द्वारा जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
(a) डेनमार्क की संधि
(b) गैस्टीन की संधि ग की संधि
(c) प्राग की संधि
(d) फ्रैंकफर्ट की संधि

प्रश्न 51. हंगरी की राजधानी है
(a) तुर्की
(b) बुडापेस्ट
(c) प्रशा
(d) सीडान

प्रश्न 52. गीजो कहाँ का प्रधानमंत्री था?
(a) प्रशा
(b) तुर्की
(c) फ्रांस
(d) सीडान

The Target Academy

प्रश्न 53. सेडोवा का यद्ध किनके बीच हुआ था?
(a) आस्ट्रिया, सीडान
(b) आस्ट्रिया, प्रशा
(c) सीडान, प्रशा
(d) तुर्की, मिस्र

प्रश्न 54. “ओटो” को निम्न में से कहाँ का राजा घोषित किया गया?
(a) रूस
(b) यूनान
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.